Desi Jugaad: गांव का ये देसी जुगाड़ शहर वालों के लिए वरदान से कम नहीं, Viral Video
Nov 30, 2023, 16:25 PM IST
Desi Jugaad: भारत के हर गांव में देसी जुगाड़ के एक से एक उदाहरण आपको देखने के लिए मिल जाएंगे. और ऐसा ही यह वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि शख्स ने बाइक के इंजन में ही पंप सेट जोड़ दिया. और पानी निकालने का काम कर रहा है. वीडियो को इंस्टाग्राम पेज @makhankhokhar_vlog से पोस्ट किया गया था. देखिए वीडियो-