Desi Jugaad: 5 सेकेंड में छील सकेंगे उबले आलू के छिलके, गजब का नुस्खा हुआ वायरल
May 17, 2024, 17:00 PM IST
Desi Jugaad: गर्मा गर्म उबले आलू (Boiled Potatao) से छिलका निकालना गर्मी में किसी चुनौती से कम नहीं है. इस बीच एक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रही है. जो काम की हो सकती है. वायरल हो रहे वीडियो (Desi Gharelu Nuskha) में आप देख सकते हैं कि एक महिला पहले उबले आलू पर एक कट लगाती है. इसके बाद वो पानी में उबले आलू को डाल देती है. फिर झट से छिलकों को निकाल लेती है. देखिए वीडियो