Desi Jugaad: मेले वाला खिलौना घर पर ही करें तैयार, इस देसी जुगाड़ में नहीं खर्च करने होंगे पैसे
Oct 29, 2023, 16:16 PM IST
Desi Jugaad: सोशल मीडिया (Social Media) पर एक से एक जुगाड़ (Desi Jugaad Video)आपने देखे होंगे. पर ये जुगाड़ तो कमाल का है. इस देसी जुगाड़ से आपको अपने बचपन की याद आ जाएगी. वीडियो (Viral Video) में आप देख सकते हैं कि शख्स ने पंखे के साथ एक कट आउट लगाया है. जिससे बब्लस का निर्माण होता है. अब इस खिलौने के लिए आपको मेले में नहीं जाना होगा. देखिए वीडियो-