Desi Jugad : गधे पर बैठ गर्मी से बचने के लिए बनाया ऐसा देसी जुगाड़, देखते ही आ जाएगी हंसी
Jun 07, 2023, 21:44 PM IST
Desi Jugad : देसी जुगाड़ के एक से बढ़कर एक वीडियो आपने देखे होंगे. पर गर्मी से बचने का ऐसा देसी जुगाड़ नहीं देखा होगा. इस वायरल वीडियो को देखने के बाद लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे. वीडियो में आप देख सकते हैं तपती गर्मी में दो लोग फसल में पानी डाल रहे हैं. और दोनों ही गधे पर आराम से बैठे हैं. कड़ी धूप से बचने के लिए एक शख्स ने सिर पर सीट रखा हुआ है और उसमें पंखा भी लगा है. इंस्टाग्राम पर वीडियो को 'blast_beat_music' नाम के पेज से शेयर किया गया है. देखिए देसी जुगाड़ का ये मजेदार वीडियो-