Desi Jugaad : जलती गर्मी से बचने के लिए बाबा ने निकाल लिया देसी जुगाड़, अमिताभ भी हो गए फैन
Apr 05, 2023, 21:27 PM IST
Desi Jugaad : देसी जुगाड़ करने के मामले में हमारा देश किसी से पीछे नहीं है. काम कितना ही मुश्किल हो, जुगाड़ के जरिए आसान किया जा सकता है. ऐसा ही एक वीडियो शेयर किया बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन ने. जहां गर्मी से बचने के लिए बाबा जी ने ऐसा जुगाड़ किया की देखने वाले भी हैरान रह गए. वीडियो में आप देख सकते हैं कि गर्मी से बचने के लिए बाबा ने सर पर ही पंखा लगा लिया. पंखा सोलर उर्जा से चल रहा है. तो कहीं चार्ज करने की टेंशन भी नहीं. देखिए ये कमाल का जुगाड़ वीडियो-