Desi Jugaad: ऑफिस में नींद पूरी करने के लिए शख्स ने लगाया देसी जुगाड़, नहीं पकड़ पाएंगे बॉस!
Oct 28, 2023, 12:06 PM IST
Desi Jugaad: देसी जुगाड़ (Desi Jugaad Video) की एक से एक वीडियो आपने देखी होगी. ऐसा ही एक जुगाड़ (Viral Video) ऑफिस में कर्मचारी ने लगाया. कर्मचारी को जमकर नींद आ रही थी, तो वो चेयर पर बैठे-बैठे ही एक झपकी ले लेता है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि शख्स ने अपनी पलक के ऊपर आंख की आकृति बना ली. वीडियो को mokush555 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. देखें वीडियो