Desi Jugaad: टूथपेस्ट के डब्बे से बना दी टोटी, इसे बोलते है असली भारतीय देसी जुगाड़
Jul 12, 2023, 22:41 PM IST
Desi Jugaad: देसी जुगाड़ के मामले में भारत का कोई सानी नहीं है. यहां लोग अपने दिमाग का ऐसा इस्तेमाल करते हैं कि बाहर वाले भी सोच में पड़ जाए. ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रही है. ट्विटर पर ये वीडियो विश्वेश्वर भट्ट (@VishweshwarBhat) नाम के यूजर ने पोस्ट किया है. कैप्शन में लिखा है- एक दम सच, आवश्यकता ही आविष्कार की जननी है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि महिला स्टील पाइप में टूथपेस्ट का खाली डब्बा फिट कर देती है. फिर उसका ढक्कन खोलकर बाल्टी लगाकर आराम से बाल्टी भर लेती है. देखिए वीडियो-