Desi Jugaad: स्पैम कॉल्स से परेशान महिला ने निकाला ऐसा देसी जुगाड़, कि आप भी कहेंगे ये तो बेस्ट है!
Dec 10, 2023, 17:44 PM IST
Desi Jugaad Video: कभी लोन के लिए तो कभी तो इंश्योरेंस के लिए दिन भर में ना जाने ऐसी कितनी ही स्पैम कॉल्स आती है. इनको रोकने का तरीका क्या है? पर एक महिला ने ऐसी ही स्पैम कॉल परेशान होकर जो किया वो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि स्पैम कॉलर ने फोन को रिसीव किया और फिर मोबाइल के ऊपर स्टील के बर्तन को रखकर इतना बजाया कि सामने वाले का कान झनझना जाए. देखिए वीडियो-