Desi Jugaad: आदिवासी बच्चों ने देसी जुगाड़ से बना दिया Adventure Park वाला झूला
Jul 28, 2023, 15:01 PM IST
Desi Jugaad Video: एमपी को ऐसे ही अजब गजब नहीं कहा जाता. एमपी के शहडोल जिले के आदिवासी ग्रामीण बच्चों का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. दरअसल शहडोल जिले के जैतपुर क्षेत्र ग्राम मुसरा के ग्रामीण बच्चों को शहरों के आधुनिक झूले झूलना नसीब नहीं हुआ तो आदिवासी ग्रामीण बच्चों ने गाँव मे पड़े कबाड़, साइकिल का टायर, व लकड़ियों से देशी जुगाड़ का झूला तैयार कर दिया. लोगो का कहना है कि देसी जुगाड़ से तैयार इस झूले को देख उनके बचपन की याद आ गई...