Desi Jugad : इस देसी जुगाड़ से नहीं चोरी होगा हेलमेट , बिना किसी चिंता के बाइक पर छोड़े हेलमेट
Apr 10, 2023, 17:27 PM IST
Desi Jugad : देसी जुगाड़ का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है , यह वायरल वीडियो किसानों के काफी काम आ सकता है क्योंकि ये देसी जुगाड़ बाइक चलाने वाले लोगों के लिए है , अक्सर आपने देखा होगा की लोग बाइक को लॉक कर चले जाते हैं लेकिन अपने साथ हेलमेट ले जाते हैं इस डर की वो चोरी ना हो जाए ऐसे में ये देसी जुगाड़ आपके काम आ सकता है ,इस देसी जुगाड़ से हेलमेट चोरी होनी की समस्या समाप्त हो सकती है