Desi Jugaad: पूरियां बेलने की टेंशन खत्म! इस देसी जुगाड़ से एक साथ बन जाएगी कई सारी पूरियां
May 04, 2024, 16:24 PM IST
Desi Jugaad Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर एक से एक वीडियो वायरल (Viral Video) होती है. ऐसा ही एक देसी जुगाड़ (Desi Jugaad) वायरल हो रहा है जो महिलाओं के लिए बेहद काम की है. वायरल (Kitchen Hacks) हो रहे वीडियो में देख सकते हैं कि एक महिला आटे की छोटी छोटी लोइयां बनाई और एक साथ सबको चकले से दबा दिया. और एक बार में ही पांच पूरियां तैयार हो गई है. वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर itz__ruchi____123 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. देखिए वीडियो-