Desi Jugad : देसी जुगाड़ का कमाल, घर में ही लकड़ी से बना दी बुलेट बाइक
Mar 29, 2023, 21:37 PM IST
Desi Jugad : भारत वाले देसी जुगाड़ लगाने में किसी से कम नहीं. भारतीयों का देसी जुगाड़ तो विदेश में भी हिट है. और ऐसे ही एक देसी जुगाड़ का वी6डियो वायरल हो रहा है. जहां एक शख्स ने सबकी चहेती बुलेट बाइक को घर पर ही तैयार कर लिया. कमाल की बात तो ये है कि ये बाइक लकड़ी की है. इस बाइक को देखने के बाद, कोई नहीं बता पाएगा कि यह बाइक लकड़ी से बनी है. सबसे अच्छी बात तो ये है कि यह बाइक, पेट्रोल से नहीं है बल्कि एक चार्जेबल बैटरी से चलती है. ये इलेक्ट्रिक बाइक है. और इसके फ्यूल टैंक में म्यूजिक सिस्टम भी लगाया गया है. देखिए वीडियो-