Desi Jugad : Auto में देसी जुगाड़ से लगा दिया कूलर, अब यात्री भी लेंगे AC वाला मजा
Jun 03, 2023, 00:07 AM IST
Desi Jugad Video : जुगाड़ के एक से एक वीडियो वायरल होते है. काम कितना ही मुश्किल हो देसी जुगाड़ से उसे आसान भारतीयों की एक खास कला है. और ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है. इन दिनों जहां देश के कई इलाकों में गर्मी (Scorching Heat) ने रिकॉर्ड तोड़ रखा है. तो लोग भी तरह तरह के जुगाड़ लगा रहे हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स गर्मी को हराने के लिए अपनी ऑटो में एसी नहीं लगा पाया तो उसने कूलर ही फिट कर दिया. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर kabir_setia नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. देखिए वीडियो-