Desi Jugad : आपके काम का है कूकर से बना ये देसी जुगाड़, बिजली की भी होगी बचत!
Apr 19, 2023, 22:51 PM IST
Desi Jugad : सोशल मीडिया पर देसी जुगाड़ का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है. जो देखने में बड़े काम का लगता है. वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स कूकर से पैंट पर प्रेस कर रहा है. कूकर गर्म है तो प्रेस भी आसानी से हो रहा है. सोशल मीडिया पर ये जुगाड़ तेजी से वायरल हो रहा है. देखिए वायरल वीडियो-