Desi Jugad : कुत्ते को बना दिया सुपर मैन, किसान का देसी जुगाड़ देख कहेंगे ये तो हम भी ट्राई करेंगे
Apr 13, 2023, 23:26 PM IST
Desi Jugaad Video : सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है. जहां किसान ने अपना दिमाग लगाया और मेहनत भरने वाले काम को चुटकी में कर दिया. वीडियो में आप देख सकते हैं कि किसान ने कुत्ते के गले में पॉलिथिन बांध दी. इसके बाद कुत्ता भागा. और किसान का काम हो गया. किसान का देसी जुगाड़ तेजी से वायरल हो रहा है. देखिए वीडियो-