Video: सेल्फी की दिवानगी ऐसी मौत के करीब जाकर ली तस्वीरें, आग के बीच दिखाया एक्शन
Sat, 05 Aug 2023-5:35 pm,
Trending Viral Video: धार शहर में आज एक हैरान परेशान कर देने वाला नजारा सामने आया जब सुबह करीब 11 बजे धार की नगरपालिका के सामने चलती बाइक में आग लग गई. जिसके बाद बाइक सवार ने जैसे-तैसे बाइक रोक कर अपनी जान बचाई. इसी दौरान धु धु कर जलती उक्त खड़ी बाइक पर एक युवक जा बैठा. जैसे तैसे लोगों की समझाइस के बाद अपनी होशियारी दिखाता यह युवक विजेता का भाव दर्शाते बाइक से दूर हटा. यही नहीं युवक ने जलती बाइक पर सिगरेट जलाई. रील बनाने के चक्कर में ऐसे ही लोग मौत को दावत देते हैं. देखिए वीडियो-