Dhaulpur News : ग्राहक बन कर आए, और चालाकी से गायब कर दिया सोने की चेन, CCTV में कैद हुआ मामला
Jan 15, 2023, 16:56 PM IST
Dhaulpur News : धौलपुर (Dhaulpur) शहर के सर्राफा बाजार में ग्राहक बन कर आए चोरों ने दूकानदार को चूना लगा दिया. चोरों ने एक सोने की जंजीर और चार अंगूठियों को पलक झपकते पार कर दिया. दुकानदार को चोरों के बाद जाने के बाद चला. इसके बाद सीसीटीवी फुटेज खंगाल गए. तब मामला समझ आया. देखिए CCTV Video-