Tourism: यहां 3000 फीट की ऊंचाई पर है गणपति महाराज, इस अद्भूत जगह के बारे में जानकर हो जाएंगे हैरान
Sep 17, 2023, 13:01 PM IST
Tourism, Ganesh Temple Viral Video: भारत (India) में कई ऐसे मंदिर (Indian Temple) है जो अपने रहस्यों (Mysterious Temple) के कारण जाने जाते हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को indian.travellers नाम के अकाउंट ने शेयर किया है. यह छत्तीसगढ़ (Chhatisgarh) में ढोलकल पहाड़ी (dholkal hill) के ऊपर स्थित है. खास बात यह है कि, यहां विराजमान गणेश जी की प्रतिमा ढोलक के आकार की है. दरअसल इस पहाड़ी को ढोलकल पहाड़ी और ढोलकल गणपति के नाम से पुकारा जाता है. देखिए वीडियो-