Dholpur: सीएम की सभा में क्या हो गया, लोगों को रोकने के लिए देनी पड़ी भोले बाबा की सौगंध
Apr 15, 2024, 15:07 PM IST
Dholpur Lok Sabha Election 2024 : धौलपुर में ये क्या हो गया...? जब मुख्यमंत्री भजनलाल की सभा से उठकर जाने लगे लोग. मंच से चौंकाने वाली बात कही गई. 'भोले बाबा की सौगंध है, हिंदू हो तो बैठ जाओ' अगर जरा भी तुम हिंदू हो तो बैठ जाओ' बीजेपी की सभा में लोगों को रोकने के लिए दी दुहाई. सीएम की सभा का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. देखिए वीडियो-