सावधान! मंडी में फसल बेचने आए किसानों पर है चोरों की नजर, साफ कर दिए पचास हजार
Feb 28, 2023, 13:44 PM IST
Dholpur News : सरसों की फसल को बेचने आए 75 वर्षीय बुजुर्ग किसान को चोर-उचक्के और जेबकट गिरोह ने अपना शिकार बना दिया. जब सरसों की फसल को बेचकर किसान ने नगदी को अपने कुर्ते की जेब में रखा तो गिरोह के लोग किसान के पीछे लग गए. चोरों ने किसान की गाढ़ी कमाई पर हाथ साफ कर लिया. देखिए वीडियो-