Dholpur News: चामुंडा माता मंदिर में छप्पन भोग एवं फूल बंगला झांकी का आयोजन, मंदिर के महंत कुलदीप व्यास ने दी जानकारी
Dholpur latest News: सरमथुरा उपखंड ( Sarmathura subdivision ) के बीलौनी चामुंडा माता मंदिर पर छप्पन भोग एवं फूल बंगला झांकी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान आयोजित भजनों के कार्यक्रम में भी महिलाओं ने बढ़चढ़कर भाग लिया. मंदिर के महंत ( Mahant of temple ) कुलदीप व्यास ( Kuldeep Vyas ) ने बताया माघ शुक्ल की बसंत पंचमी ( Basant Panchami ) को माता मंदिर पर विशाल छप्पन भोग, फूल बंगला एवं हवन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जिसका भंडारा 15 फरवरी गुरुवार को किया जाएगा. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-