Dholpur News: डकैत गैंग ने दिहौली पुलिस व डीएसटी टीम पर हमला, हुई ताबड़तोड़ फायरिंग
May 10, 2024, 14:24 PM IST
Rajasthan, Dholpur News: डीग में बुधवार रात पुलिस और जिला स्पेशल टीम (डीएसटी) की गोतस्करों से मुठभेड़ हो गई,इस दौरान पुलिस ने भी आत्मरक्षा के लिए की जवाबी फायरिंग, इस दौरान लुक्का गैंग के सदस्य सतीश को पकड़ा पुलिस व डीएसटी की ओर से 45 राऊंड व लुक्का गैंग की ओर से करीब 50-60 राऊंड हुई फायरिंग, डकैत धर्मेंद्र लुक्का सहित अन्य सदस्य निकल गए पुलिस के हाथों से नहीं आए पकड़ में, दिहोलीथाना क्षेत्र के जुगईपुरा के बीहड़ों में हुई मुठभेड़