Dholpur News : ओलावृष्टि ने फसल की बर्बाद, विधायक ने किसानों के फायदे के लिए ये काम
Mar 17, 2023, 18:43 PM IST
Dholpur News : धौलपुर क्षेत्र में चंबल तटवती इलाके में ओलावृष्टि से अन्नदाता की खुशियों को ग्रहण लगता रहता है लेकिन इस मार्च में पहली बार एक सप्ताह में दो बार ओलावृष्टि ने उसकी कमर पूरी तरह तोड़ रख दी है. एक सप्ताह में हुई दूसरी बार ओलावृष्टि और बारिश ने कहा कहर बरपा दिया. विधायक रोहित बोहरा ने प्रभावित गांव आमका पुरा, खुडीला, भीमकी, प्यारेपुरा, मिठावली, गुनकापुरा, टीकापुरा, कंचनपुरा, गढ़ी टिडावली, समोना, सुल्तानपुर, और बसई आदि गांव का दौरा कर नुकसान का जायजा लिया. विधायक रोहित बोहरा ने अधिकारियों को जल्द से जल्द गिरदावरी पूर्ण कराने के निर्देश दिए. जिससे किसानों की मदद हो सके.