Dholpur News : धौलपुर में एससी- एसटी कोर्ट ने सामूहिक चार हत्याओं के आरोपी को सुनाई सजा-ए-मौत, देखिए पूरा मामला
Apr 26, 2023, 17:23 PM IST
Dholpur News : धौलपुर में एससी- एसटी कोर्ट (Dholpur SC-ST Court ) ने ऐतिहासिक बड़ा फैसला लिया है. धौलपुर जिले की कोर्ट ने वर्ष 2008 में बाड़ी सदर थाना क्षेत्र के धोन्धे का पुरा गांव में 4 लोगों की गोली मारकर हत्या करने के मामले में सजा सुनाई है. कोर्ट ने हत्या के अभियुक्त पर 10 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है. यह केस काफी चर्चित रहा था. एससी-एसटी कोर्ट के विशिष्ट लोक अभियोजक माहिर हसन रिजवी ने बताया कि 9 जुलाई 2008 को धोन्धे का पुरा निवासी जयपाल जाटव बाड़ी पुलिस थाने पर एक रिपोर्ट दर्ज कराई थी.