Dholpur News: पेट्रोल पंप पर युवकों ने किए कई हवाई फायर, पूरी घटना हुई सीसीटीवी कैमरे में कैद

Dec 22, 2023, 20:28 PM IST

Dholpur Viral Video: धौलपुर ( Dholpur ) में तमंचा लहराते हुए आधा दर्जन युवक ( half a dozen young men ) एक पेट्रोल पंप पर पहुंचे. युवकों ने कट्टों से कई हवाई फायर ( Multiple aerial fire from pistol ) किए. और पेट्रोल पंप पर मौजूद कर्मियों के साथ मारपीट की. पीड़ित पंप कर्मी ( victimized pump worker ) ने बताया कि युवकों ने पेट्रोल पंप से रुपए लूट कर ले गए. ये पूरी घटना CCTV में कैद हो गई. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link