Dholpur News: आंगई पार्वती बांध के 10 गेट खोले, सैंपऊ उपखंड प्रशासन हुआ सतर्क
Oct 09, 2022, 12:35 PM IST
Dholpur News: धौलपुर में भारी बारिश से आँगई पार्वती बांध के 10 गेट खोले दिए गए है. बांध के कैचमेंट एरिया में पानी की आवक लगातार जारी है. सैपऊ बाड़ी मार्ग स्थित रपट पर पानी की चादर चलेगी. इसको लेकर सैंपऊ उपखंड प्रशासन सतर्क हो गया है. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकंड रुकें)