Rajasthan News : पटाखे वाली मिठाई खाई क्या, राजस्थान के इस दुकान में धड़ल्ले से बिक रही है
Oct 19, 2022, 22:08 PM IST
Rajasthan News : दीपावली के त्योहार पर बाजार में रौनक आ जाती है. खास कर मिठाई और पटाखों की बिक्री की बात करे तो सबसे ज्यादा बाज़ार में इसी की मांग होती है. जोधपुर के मिठाई विक्रेता एक नवीन प्रयोग करते हुए अलग अलग पटाखे जैसे मिठाई बनाई. देखिए लजीज जमीन चक्री, सुतली बम जैसे आकार वाली मिठाई.