Didwana News : डीडवाना पुलिस ने ठगी करने वाली अंतरराज्य गैंग का किया पर्दाफाश
Mar 15, 2023, 09:42 AM IST
Didwana News : डीडवाना पुलिस ने एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने अंतर राज्य गैंग का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने इस गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार करके युवक के कब्जे से अलग-अलग बैंकों के 106 एटीएम कार्ड्स बरामद किए हैं. आरोपी एटीएम मशीन के अंदर आमजन को सहायता करने के बहाने एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करते थे. इस गैंग ने राजस्थान समेत हरियाणा में कुल 48 वारदातों को अंजाम दिया था. इन वारदातों को अंजाम देना स्वीकार भी किया है. डीडवाना थाना अधिकारी ने बताया पुलिस को एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाली गैंग के बारे में सूचना मिली थी. इसी दौरान एक एटीएम के पास संदिग्ध अवस्था में घूम रहे 2 लोगों को दस्तयाब किया गया है. और पूछताछ करके तलाशी ली गई तो दोनों के पास से 106 एटीएम बरामद हुए हैं.