Didwana News: अज्ञात कारणों से खेत में बने दो घरो में लगी आग, देखते ही देखते सब सामान जलकर हुआ राख, देखें वीडियो

Feb 22, 2024, 16:13 PM IST

Didwana News: डीडवाना में परबतसर ( Parbatsar ) के निकटवर्ती ग्राम मांडन ( Village Mandan ) की गुर्जरों की ढाणी ( Dhani of Gurjars ) में देर शाम अचानक आग लग गई. जानकारी के अनुसार गणेशाराम गुर्जर के घर में अज्ञात कारणों से आग ( fire due to unknown reasons ) लग गई. आग इतनी भीषण थी कि कुछ ही पल में देखते ही देखते घर का सामान जलकर राख हो गया. आग की लपटों को देखकर आस-पास के लोग दौड़ते हुए पहुंचे. और अपने स्तर पर लोगों ने आग को बुझाने का प्रयास किया. सूचना पर परबतसर से दमकल ( Fire brigade from Parbatsar ) भी मौके पर पहुंची लेकिन जब तक आग पर काबू पाते सब जलकर राख हो चुका था. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link