Dimple Kapadia: डिंपल कपाड़िया, धर्मेंद्र और शाहिद कपूर पहुंचे जैसलमेर, राजस्थानी परंपरा से स्वागत
Dec 15, 2022, 19:04 PM IST
Jaislmer News :जैसलमेर में हिन्दी फिल्म एक्टर धर्मेंद्र, डिम्पल कपाड़िया, शाहिद कपूर और कृति सेननआए हैं. वे जैसलमेर की होटल मैरियट में रुके हैं. शाहिद और कृति प्रोड्यूसर दिनेश विजान के बैनर मैडॉक फिल्म्स के तले बनने वाली फिल्म रोबोट रॉम कॉम (Robot Rom Com) की शूटिंग जैसलमेर की अलग-अलग लोकेशन पर करेंगे. अमित जोशी इससे पहले राजकुमार राव स्टारर ट्रैप्ड, इंडिया लॉकडाउन और मुंबईकर जैसी फिल्में लिख चुके हैं. जैसलमेर में एक साथ चार बड़े सितारों से मिलने के लिए फैंस काफी उत्साहित है. देखिए राजस्थान आने पर उनका कैसे स्वागत हुआ.. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकंड रुकें)