PM Modi ने की गहलोत सरकार की तारीफ, पीयूष गोयल का बड़ा खुलासा
Jan 15, 2023, 19:32 PM IST
Jaipur News : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) से शनिवार को मुख्यमंत्री निवास पर केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने मुलाकात की. इस दौरान पीयूष गोयल ने सीएम अशोक गहलोत से जयपुर में आगामी 21 से 25 अगस्त तक आयोजित होने जा रही जी-20 के वाणिज्य एवं निवेश मंत्रीसमूह की बैठक के संबंध में चर्चा की. सिर्फ यही नहीं केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री ने कहा कि उदयपुर में जी-20 की शेरपा बैठक के आयोजन की विश्व भर में सराहना हुई है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने भी राजस्थान सरकार की इसके लिए प्रशंसा की है.