हिट हुई दिशा परमार ने राहुल वैद्य की प्रेम कहानी, कैमरे के आगे किया लिपलॉक
Mar 28, 2023, 22:45 PM IST
Rahul Vaidya and Disha Parmar : बिग बॉस फेम और सिंगर राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) और टीवी एक्ट्रेस दिशा परमार (Disha Parmar) इन दिनों सुर्खियों में है. राहुल वैद्य का गाना प्रेम कहानी रिलीज होते ही छा गया. खास बात ये है कि इस सॉन्ग में उनकी वाइफ दिशा परमार भी है. राहुल और दिशा ने इसी साल शादी की थी. इसलिए कप्लस (Couple Goals) को और प्रेमी जोड़ों (Love Birds) को के बीच ये गाना छा गया है. देखिए वीडियो-