Dance Video: मौनी रॉय के साथ दिशा पटानी और सोनम बाजवा ने लगाया डांस का ऐसा तड़का, फड़क उठा लोगों का दिल
Sep 28, 2023, 19:12 PM IST
Dance Video: मौनी रॉय (Mouni roy) के साथ दिशा पटानी (Disha Patani) और सोनम बाजवा (Sonam Bajwa) एक साथ नजर आई. तीनों ही हसीनाएं एक साथ पार्टी करते हुए नजर आ रही है. वीडियो में जहां पंजाबी एक्ट्रेस सोनम बाजवा (Sonam bajwa Video) की सादगी ने लोगों का दिल जीत लिया तो वहीं मौनी रॉय (Mouni Roy instagram) की अदाएं, और दिशा पटानी (Disha Patani Video) के चुलबुले अंदाज ने सबका दिन बना दिया. देखिए वीडियो-