Disha Patani: दिशा पटानी ने जेसन डेरुलो के साथ हैंगआउट करते हुए ब्लाइंड बास्केटबॉल को बास्केट में फेंकने की कोशिश
Mar 27, 2023, 21:09 PM IST
Disha Patani bold Video : बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पटानी ने एक वीडियो शेयर किया है. Video में वह स्वल्ला के हिटमेकर जेसन डेरुलो के साथ हैंगआउट करती नजर आ रही हैं. इंस्टाग्राम वीडियो में दिशा बिना देखे ही बास्केटबॉल को बास्केट में फेंकने की कोशिश करती नजर आ रही हैं और सफल होने के बाद वह खुशी से उछल जाती हैं. एक्ट्रेस ब्लैक टॉप और मैचिंग शॉर्ट स्कर्ट में नजर आ रही हैं. उन्होंने अपने ओवरऑल लुक को स्नीकर्स के साथ पूरा किया.