Divya Mittal: घूसखोर ASP दिव्या मित्तल अब हुई सस्पेंड, गृह विभाग ने जारी किया ये आदेश
Jan 19, 2023, 19:30 PM IST
Divya Mittal: दो करोंड़ की घूस मांगने मामले में एएसपी दिव्या मित्तल पर एक और गाज गिर पड़ है. दिव्या मित्तल को उनके पद से निलंबित कर दिया गया. साथ ही उनके खिलाफ गृह मंत्रालय ने भी आदेश जारी कर दिए है. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकंड रुकें)