Diwali 2023: धनतेरस पर भूलकर भी घर में न लाएं ये चीजें, तिजोरी खाली होने में नहीं लगेगा समय
Nov 10, 2023, 08:58 AM IST
Diwali 2023 date: खुशियों के महापर्व दिवाली का सबको साल भर से इंतजार रहाता है, इस साल दिवाली 12 नवंबर 2023 को मनाई जाएगी, इसी सिलसिले में धनतेरस का त्योहार खरीदारी के लिए बहुत शुभ होता है,लेकिन इस दिन हमें इन समान को गलती से भी नहीं घर लाना चाहिए नहीं तो तिजोरी खाली होने में समय नहीं लगता, देखें वीडियो