Diwali 2023: ये दिवाली 4 राशियों के जीवन में ला रही है पैसा ही पैसा, कहीं आपकी राशि तो नहीं!
Nov 04, 2023, 13:47 PM IST
Diwali 2023: 10 नवंबर से दिवाली के महापर्व की शुरुआत हो रही है. हिंदू पंचांग के अनुसार, कार्तिक मास की अमावस्या को दिवाली का पर्व मनाते हैं. दिवाली अंधेरे पर प्रकाश की जीत का पर्व है. इस बार दिवाली से पहले राहु, केतु और शनि ने राशि परिवर्तन कर लिया है. जिसका असर राशियों पर भी पड़ेगा. दिवाली में इन चार राशियों का खूब फायदा होगा. देखिए कौन सी है वो राशियां-
(इस आलेख में दी गई जानकारियों पर जी मीडिया यह दावा नहीं करता कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक है)