Diwali 2023: दिवाली पर बिल्ली या छिपकली दिखना देता है ये संकेत, जानें शुभ है या अशुभ ?
Nov 08, 2023, 08:32 AM IST
Diwali 2023 date: खुशियों के महापर्व दिवाली का सबको साल भर से इंतजार रहाता है, इस साल दिवाली 12 नवंबर 2023 को मनाई जाएगी, इसी सिलसिले में इस पर्व को लेकर लोगों की अपनी- अपनी मान्यताएं हैं वास्तु शास्त्र के अनुसार ऐसा कहा जाता है इस दिन घर में छिपकली का दिखना (Lizard Vastu Shastra) बेहद शुभ है... तो आइए जानते हैं छिपकली के बारे में हमारा वास्तु शास्त्र और मान्यताएं क्या कहती हैं?