Diwali 2023: नरक चतुर्दशी पर बना शुभ योग, दो राशियों का होगा धनलाभ!
Nov 11, 2023, 11:53 AM IST
Naraka Chaturdashi, Diwali 2023: आज यानि 11 नवंबर को छोटी दिवाली (Chhoti Diwali 2023 kab hai) मनाई जा रही है. हिंदू धर्मानुसार हर साल कार्तिक मास के चतुर्दशी को छोटी दिवाली मनाई जाती है. इस साल नरक चतुर्दशी शनिवार के दिन है. जिसका विशेष लाभ दो राशियों को मिलेगा. जानिए शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और इस दिन का महत्व