Diya Kumari: बजट पेश करने के बाद दीया कुमारी का पहला बयान, ये तो बस शुरूआत है
Feb 08, 2024, 17:22 PM IST
Diya Kumari: आज 8 फरवरी को वित्त मंत्री दीया कुमारी ने सदन में बजट पेश किया. बजट पेश करने के बाद उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी का बयान सामने आया. बजट को लेकर दिया कुमारी ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया. कहा कि गरीब ,महिला अन्नदाता और युवा के लिए कुछ ना कुछ इस बजट में है. आर्थिक प्रबंधन के साथ बजट को तैयार किया गया. यह तो शुरुआत है अभी तो सिर्फ लेखानुदान है आप देखिए मोडिफाइड बजट आएगा तब. नौकरियों के भी शुरुआत है आगे और नौकरियां मिलेगी. देखिए वीडियो-