Diya Kumari : ग्रामीणों की समस्या देख एक्शन में दीया कुमारी, कहा जल्द कलेक्टर से करूंगी बात
Wed, 21 Jun 2023-9:55 pm,
Diya Kumari : राजसमंद सांसद दीया कुमारी छापार खेड़ी गांव पहुंची. छापार खेड़ी गांव का मौका मुआयना किया. आम जनता से उनकी परेशानी जानी. इसके बाद सांसद दीया कुमारी ने कहा- यहां पर तत्काल प्रभाव से पुलिया का निर्माण होना जरूरी है. किसी भी फंड से छापर खेड़ी में पुलिया का निर्माण होना चाहिए,इसके लिए कल कलेक्टर से मुलाकात करूंगी. ग्रामीणों ने बताया है मानसून के समय में लोगों को जान जोखिम में डालकर ये मार्ग पार करना पड़ता है. देखिए वीडियो-