Google पर गलती से भी ये चीजें न करें सर्च! नहीं तो सलाखों के पीछे जाना पड़ सकता है
Sep 17, 2022, 18:38 PM IST
गूगल पर कभी भी संदिग्ध चीजों जैसे कि बम बनाने का तरीका आदि सर्च न करें. वही Google पर गर्भपात के तरीके सर्च करना भी अपराध की श्रेणी में आता है. आप ऐसा बिल्कुल न करें. इसके साथ ही गूगल पर चाइल्ड पोर्न सर्च करना, देखना या फिर शेयर करना अपराध है. जानिए और क्या-्क्या नहीं सर्च कर सकते देखिए ये वीडियो