कोरोना की चौथी लहर से बचने के लिए करें ये देसी उपाय
May 31, 2022, 13:16 PM IST
बेहद खतरनाक है कोरोना की चौथी लहर. कोरोना की चौथी लहर से बचने के लिए करें ये देसी उपाय. रोजाना करें गर्म पानी का सेवन. अदरक की चाय साबित होगी मद्दगार. काढ़ा बढ़ायेगा शरीर की इम्युनटी. रोजाना करें योग. संतरा और नींबू के रस का करें सेवन. विटामिन C की ना होने दें कमी. बुखार, सिर दर्द , गले में खराश होने पर तुरंत लें डॉक्टर की सलाह . (Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)