Science Innovation : डॉक्टरों का कमाल! हाथ की स्किन और नसों से ऐसे बना दिया नया लिंग

Thu, 23 Feb 2023-9:40 pm,

Science Innovation : जयपुर के भगवान महावीर कैंसर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर (Bhagwan Mahaveer Cancer Hospital & Research Center) में एक जटिल सर्जरी के दौरान कैंसर ग्रस्त लिंग को हटाकर, रोगी के हाथ की त्वचा, रक्त वाहिनियों व नसों के जरिए नया लिंग बनाकर क्रियाशील लिंग पुन निर्माण किया गया. राज्य में पहली बार हाथ पर लिंग बनाकर यथास्थान प्रत्यारोपण करने का दावा किया गया है. करीब आठ घंटे चली इस सर्जरी में पांच डॉक्टर्स सहित 11 लोगों की टीम ने सफलता पाई. माइक्रोस्कोपिक तकनीक से नवनिर्मित लिंग को यथा स्थान पर प्रत्यारोपित कर दिया गया और उसमें रक्त प्रवाह शुरू किया गया. इस सर्जरी में माइक्रो सर्जिकल तकनीक का इस्तेमाल किया. देखिए वीडियो- '

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link