राजस्थान में गधे भी सुरक्षित नहीं, पुलिस तक पहुंचा गधा चोरी का मामला
Aug 17, 2022, 18:00 PM IST
जोधपुर के लूणी में इन दिनों गधे चोर एक्टिव हो गए हैं. सुनसान जगहों पर खड़े गधों को चोर चोरी करके ले जा रहे हैं. ऐसा ही एक मामला लूणी थाने में दर्ज हुआ है. लूणी थाना अधिकारी ने बताया कि परिवादी बाबूलाल ने रिपोर्ट देकर बताया कि शिकारपुरा से उसके 8 गधे गुम हो गए. पुलिस ने मामला दर्ज करके गधों की तलाश शुरू की तो नागौर रोल थाना क्षेत्र से एक पिकअप गाड़ी में 7 गधे और दो गधा चोरों को गिरफ्तार किया गया...