गर्मी का सितम स्कूटी के सीट पर बना डाला डोसा
Jun 04, 2022, 21:08 PM IST
घर के बाहर कदम रखो तो इतनी गर्मी (Summer Weather) है कि, जनता हाय गर्मी हाय गर्मी कर रही है. सूरज की तपीश इतनी है कि ठंडा पानी, नींबू पानी (Nimbu Pani) ही लोगों को राहत दिला रहा है. सूरज की गर्मी इतनी है कि एक शख्स ने स्कूटी (Scooter)के सीट (Seat) पर ही डोसा (Dosa) बना दिया.