Rajasthan Election: दिवंगत नेता डॉ. दिगम्बर सिंह का जन्म जयंती समारोह, सैकड़ों लोगों ने थामा BJP का दामन
Oct 01, 2023, 17:33 PM IST
Rajasthan Election 2023: भाजपा के दिवंगत नेता ( Late BJP leader ) डॉ दिगंबर सिंह ( Dr. Digambar Singh ) के आज जन्म जयंती ( birth anniversary ) पर कुम्हेर ( kumher ) में समारोह कार्यक्रम आयोजित ( event organized ) हुआ. बड़ी संख्या में लोग जन्म जयंती समारोह में शामिल होने पहुंचे. भाजपा के प्रदेश पदाधिकारी ( BJP state officer ), जिला के भाजपा नेता ( BJP district leader ) मौजूद रहे. दिगंबर सिंह के बेटे डॉ शैलेश दिगम्बर सिंह ( Shailesh Digambar Singh ) कार्यक्रम के आयोजक है. समारोह में 500 से ज्यादा लोगों ने भाजपा जॉइन की. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-