Dream meaning एक हि सपने देखना नहीं है बेवजह आइए जानते हैं इसका मतलब

Aug 08, 2022, 13:52 PM IST

Dream meaning One does not have to dream unnecessarily, let's know what it means Vastu Tips , Nightmare meaning in real life अक्सर हमें रात में सोते वक्त सपने आते हैं , ये सपने कभी खुशियों से भरे होते हैं तो कभी ये बहुत डरावने होते हैं कभी - कभी सपने तो हमारी समक्ष से बाहर होते हैं , लेकिन आपको पता है ये सपने हमशे कुछ कहना चाहते हैं रात में सोते वक्त बार - बार एक हि तरह का सपना देखना भविष्य में होने वाली घटना का इशारा करता है , सपने में खुद को बार-बार ऊंचाई से गिरते देखना नहीं है बेवजह, जानें क्या है इसका मतलब , यदि कोई व्यापारी खुद को सपने में ऊंचाई से गिरता हुआ देखता है तो इसका मतलब आमदनी में होने वाली है कमी (Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले ज्योतिष या डॉक्टर की सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link