Dream meaning एक हि सपने देखना नहीं है बेवजह आइए जानते हैं इसका मतलब
Aug 08, 2022, 13:52 PM IST
Dream meaning One does not have to dream unnecessarily, let's know what it means Vastu Tips , Nightmare meaning in real life अक्सर हमें रात में सोते वक्त सपने आते हैं , ये सपने कभी खुशियों से भरे होते हैं तो कभी ये बहुत डरावने होते हैं कभी - कभी सपने तो हमारी समक्ष से बाहर होते हैं , लेकिन आपको पता है ये सपने हमशे कुछ कहना चाहते हैं रात में सोते वक्त बार - बार एक हि तरह का सपना देखना भविष्य में होने वाली घटना का इशारा करता है , सपने में खुद को बार-बार ऊंचाई से गिरते देखना नहीं है बेवजह, जानें क्या है इसका मतलब , यदि कोई व्यापारी खुद को सपने में ऊंचाई से गिरता हुआ देखता है तो इसका मतलब आमदनी में होने वाली है कमी (Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले ज्योतिष या डॉक्टर की सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)