Dream Sign : छिपकली का बार-बार सपने में आना जानिए शुभ है या अशुभ
Dec 18, 2022, 12:21 PM IST
Dream Sign : हमें अक्सर रात को सोते वक्त कई तरह के सपने आते हैं , इन सपनों का कई मतलब होता है , छिपकली (Lizard) को सपने (Dream) में देखना कई तरह के संकेत देता है. स्वप्न शास्त्र में छिपकली का दिखना कई तरह के संकेत देने वाला बताया गया है (Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)