Drivers Strike: हिट एंड रन केस के नए प्रावधानों का विरोध जारी, प्रदेश के कई हिस्सों में ट्रकों का संचालन बंद
Jan 02, 2024, 16:17 PM IST
Drivers Strike: हिट एंड रन केस के नए प्रावधानों का विरोध जारी है. बस चालकों का दूसरे दिन भी प्रदर्शन जारी, प्रदेश में हिट एंड रन केस में नए प्रावधानों का विरोध कर रहे हैं. निजी बस चालकों ने रोडवेज बस संचालक भी किया ठप्प, करौली से जाने वाले सभी मार्गों पर बसों का संचालन बंद, बसों के अभाव में यात्री हो रहे परेशान.